गया: शहर के गांधी मैदान स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान दिवस पर मंगलवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी के पदाधिकारियों व आंगनबाड़ी की सेविका, सहायिकाओं ने कार्यक्रम आयोजित किये. उस मौके पर डॉ लीना वर्मा ने महिलाओं को बताया कि शिशु का स्तनपान कराने से न केवल बच्चे बल्कि माताएं भी स्वस्थ रहती है.
आज कल महिलाएं शरीर को सुडौल बनाये रखने के लिए स्तनपान कराने से दूर भागती हैं. यह सिर्फ उनकी दिमागी फितरत है. बच्चों को निरोग, स्वस्थ बनाये रखना है तो बेहिचक अपना स्तनपान माताओं को कराना चाहिए. इसमें बच्चों को भरपूर मात्र में पोषक तत्व भी मिलता है. मां का दूध बच्चों को कुपोषण से भी बचाता है.
इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा प्रेमलता भदानी, उपाध्यक्ष शिखा रानी, सचिव प्रतिमा सिंह, पूर्व अध्यक्षा आशा मित्तल, क्लब एडिटर संजू तरवे, रंजना, निशा, मुक्ता, विनीता मिश्र, नीलम अखौरी, सुलोचना नागेन आदि उपस्थित थीं.