गया: कैग की रिपोर्ट पर राजद के नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भाजपा के नेताओं ने राज्य को दोनों हाथ से लूटने का काम किया है. दोनों पार्टियों ने अपने-अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. सभी नियम-कानून को ताक पर रख दिया. इससे स्वत: सुशासन व न्याय के साथ विकास की पोल खुल जाती है.
राजद के जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, सिद्धेश्वर प्रसाद यादव, मोहम्मद आसिर, मनोज कुमार भारती, नरेश चौधरी, लेखाराज सिंह यादव, वसीम अहमद, किरण वर्मा, सरस्वती देवी, चांद अंसारी, प्रवीण कुमार शर्मा सहित अन्य नेताओं ने 564 करोड़ रुपये के घोटाले के बावजूद ईमानदारी का राग अलापने वालों को शर्म करने की बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है. साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.