22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध सुपर-30 के शिक्षक व बच्चे सम्मनित

गया: शहर में स्थित धर्मसभा भवन में रविवार को आयोजित समारोह में मगध सुपर-30 के शिक्षकों व सफल छात्रों को सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मगध सुपर-30 की संयोजिका गीता कुमारी ने कहा कि एक समय था, जब सुदूरवर्ती गांवों के बच्चों को आइआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन पाना कठिन था. […]

गया: शहर में स्थित धर्मसभा भवन में रविवार को आयोजित समारोह में मगध सुपर-30 के शिक्षकों व सफल छात्रों को सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मगध सुपर-30 की संयोजिका गीता कुमारी ने कहा कि एक समय था, जब सुदूरवर्ती गांवों के बच्चों को आइआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन पाना कठिन था. शहर से दूर गांवों में रहनेवाले तो इसे सपना ही मानते थे. लेकिन, राज्य के डीजीपी अभयानंद ने सुदूरवर्ती व नक्सलग्रस्त इलाकों में रहनेवाले बच्चों के सपने को साकार किया है.

मेधावी व निर्धन बच्चों को आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में सफल बनाने के लिए नि:शुल्क मगध सुपर-30 की शुरुआत की. इस कारण डीजीपी अभयानंद शोध का विषय बन गये हैं.

इस दौरान इंडियन मैरिटाइन यूनिवर्सिटी, चेन्नई की प्रवेश परीक्षा में 391वां रैंक हासिल करनेवाले ज्ञानवर्धन, आइएसएम धनबाद में नामांकन लेनेवाले राजन राजू व शशिकांत को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे शिवराम डालमिया व मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत सिंह सहित अन्य लोगों ने मगध सुपर-30 के शिक्षक बृज बिहारी शर्मा, बीएन सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा व वीरेंद्र कुमार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. समारोह का संचालन चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया ने किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, पंकज कुमार, सरोज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग व मगध सुपर-30 के बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें