सूचना पाकर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, सीओ रामविनय शर्मा व बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क से जाम हटवाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल गणोश पासवान, रीना पासवान व आनंद यादव ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि दो दशक पहले कुकियासिन गांव में सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर स्कूल का भवन बनाया था. लेकिन, प्रशासन की लापरवाही से नये स्कूल भवन में अब तक पठन-पाठन शुरू नहीं हो सका. वहीं, गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग विद्यालय के भवन व उसकी जमीन का अतिक्रमण कर ईंट भट्ठा चला रहे हैं. अधिकारियों ने ग्रामीणों के आश्वासन दिया कि 48 घंटे के अंदर ईंट भट्ठा के मालिक को स्कूल के भवन उसकी जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया है.
यदि निर्धारित समय में स्कूल को अतिक्रमणमुक्त नहीं किया गया, तो प्रशासन संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी. वहीं, बीडीओ ने बताया कि स्कूल भवन काफी जजर्र हो गया है. वहां पाठशाला चलाने को लेकर अब तक विभागीय अनुशंसा भी नहीं की गयी है.