गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर बुधवार से 16 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा. इस कारण पैसेंजर ट्रेनों से गया से पटना, आसनसोल, डेहरी व मुगलसराय जानेवाले लोगों को काफी परेशानी होगी.
अगले छह दिनों तक गया से पटना जाने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चाकंद स्टेशन से खुलेंगी. इनमें सुबह पांच बजे व शाम छह बजे वाली गया-पटना पैसेंजर ट्रेन हैं. मंगलवार की शाम स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि बुधवार से नन इंटरलॉकिंग काम युद्धस्तर किया जायेगा. इस कारण कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदले गये हैं.
कुछ पैसेंजर ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. शॉर्ट टर्मिनेशन के तहत ट्रेनों को खुलने के निर्धारित स्टेशन से अगले स्टेशन से चलाया जाता है. श्री प्रसाद ने बताया कि नन इंटरलॉकिंग के लिए मुगलसराय के अलावा दूसरों मंडलों से भी टेक्नीशियन, कर्मचारी व अधिकारी आ रहे हैं.
जिन ट्रेनों के बदले रूट : रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, नन इंटरलॉकिंग के कारण 10 से 15 फरवरी तक गया जंकशन से होकर चलनेवाली रांची-पटना एक्सप्रेस को धनबाद-झाझा व बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को आरा-सासाराम होकर पटना तक चलाया जा रहा है. इसी तरह 11 से 16 फरवरी तक 12365/12366 पटना-रांची एक्सप्रेस व 18625/18626 पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस को धनबाद-झाझा होकर चलायी जा रही है. धनबाद से गया होकर पटना चलनेवाली 13329/13330 गंगा -दामोदर एक्सप्रेस 14 से 16 तक झाझा-कुल्टी होकर चलेगी. हालांकि, पलामू एक्सप्रेस व भभुआ-गया-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय व रूट में बदलाव नहीं किया गया है.
जो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट कर चलेंगी : नन इंटरलॉकिंग के कारण 11 से 16 फरवरी तक गया से पटना के बीच चलने वाली 63242/63259 व 53234/53233 गया-पटना मेमू पैसेंजर को चाकंद स्टेशन से, 63548-63549 गया-आसनसोल मेमू पैसेंजर को मानपुर स्टेशन से व 53607/53608 गया-मुगलसराय पैसेंजर को फेसर स्टेशन से चलाया जा रहा है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाने का कारण है कि 11 फरवरी से लगातार 24 घंटे युद्धस्तर पर काम होगा. इस कारण सुबह में काम का प्रेशर अधिक होगा, क्योंकि तीनों ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर पांच, आठ व नौ से खुलती हैं.