एसडीओ ने पकड़ी बसप्रतिनिधि,खिजरसरायनीमचक बथानी एसडीओ संजय शर्मा ने एक यात्री बस को पकड़ कर स्थानीय थाने के सुपूर्द कर दिया है. उक्त बस गया से बथानी टेटुआ होते जाता था. उक्त बस में आगे व पीछे नंबर प्लेट नहीं था. ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं था.अधिकारियों ने दिये निर्देशप्रतिनिधि,बथानी प्रखंड मुख्यालय सभागार में अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी की बैठक अपर सर्माहता राजेश कुमार ने की. जिसमें 19 फरवरी से 21 फरवरी तक लगने वाले दाखिल-खारिज शिविर में सजगता बरते व दस फरवरी तक इसके लिए आवेदन संग्रह करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार राय सहित अन्य उपस्थित थे. सैकड़ों किसानों ने दिया धरनाप्रतिनिधि,मोहड़ामोहड़ा व अतरी प्रखंड के किसानों की समस्याओं को लेकर सत्याग्रह पर किसान मजदूर सभा के बैनर तले सत्याग्रह पर सैकड़ों किसानों के साथ अतरी प्रखंड मुख्यालय पर सीताराम प्रसाद यादव बैठे हैं. तेलार बांध का निर्माण,सकरदास नवादा से टेअुआ आहर तक पइन जीर्णोंद्धार सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे है. जांच करने स्कूल पहुंचे बीडीओ व बीइओप्रतिनिधि,मोहड़ागेहलोर पंचायत के मध्य विद्यालय बेला में योजनाओं से जुड़े रुपयों की निकासी सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ मनीष कुमार व बीइओ गायत्री कुमारी पहुंची और मामले की जांच की. प्रभारी संजीत कुमार व शिक्षा समिति के सचिव के बीच विवाद चल रहा था जिसके कारण रुपये का निकास बाधित था.
BREAKING NEWS
खिजरसराय, बथानाी व मोहड़ा की खबर
एसडीओ ने पकड़ी बसप्रतिनिधि,खिजरसरायनीमचक बथानी एसडीओ संजय शर्मा ने एक यात्री बस को पकड़ कर स्थानीय थाने के सुपूर्द कर दिया है. उक्त बस गया से बथानी टेटुआ होते जाता था. उक्त बस में आगे व पीछे नंबर प्लेट नहीं था. ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं था.अधिकारियों ने दिये निर्देशप्रतिनिधि,बथानी प्रखंड मुख्यालय सभागार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement