27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली संगठन ने चिपकाये पोस्टर

पोस्टर चिपकाने से लोगों में भय व्याप्त फोटो-प्रतिनिधि, डुमरियाडुमरिया थाने के नारायणपुर स्थित देवी मंदिर, बिशुनपुर मोड़ (बेनीनगर), लोंदा स्थित पीपल के पेड़ के पास व मांडर-नंदई गांव में कई पेड़ों पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने हस्त लिखित पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर चिपकाये जाने से एक बार पुन: क्षेत्र में भय का माहौल […]

पोस्टर चिपकाने से लोगों में भय व्याप्त फोटो-प्रतिनिधि, डुमरियाडुमरिया थाने के नारायणपुर स्थित देवी मंदिर, बिशुनपुर मोड़ (बेनीनगर), लोंदा स्थित पीपल के पेड़ के पास व मांडर-नंदई गांव में कई पेड़ों पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने हस्त लिखित पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर चिपकाये जाने से एक बार पुन: क्षेत्र में भय का माहौल कायम हो गया है. पोस्टर में लिखा है कि तृतीय सत्ता का दलाल व पुलिस मुखवीर औरंगाबाद जिला के देव थाना के चिलमी घटना की लीपापोती करनेवाले मुखिया पति राम नरेश भुईयां, विनय मिश्रा, मुखिया कृष्णा ठाकुर, मनीष पाठक,पंचायत समिति सचिव सुरेंद्र राम को जन अदालत में कड़ी से कड़ी सजा दें. सरकार लोकतंत्र के नाम पर महादलित, आदिवासी, पिछड़ी जाति व मेहनत कश वर्ग पर सर्च अभियान के नाम पर बलात्कार, लूट व झूठा मुकदमा लाद कर जेल भेेजना बंद करो. वहीं, बिहार में चलाये जा रहे ऑपरेशन ग्रीन हंट को मुरदा वाद करार दिया है. औरंगाबाद थाना देव के चिलमी में महादलित महिला के साथ छेड़छाड़ करनेवाला कोबरा के जवान वाई सत्य नारायण को कड़ी सजा देने को कहा है. कोबरा के कमांडेट रबिश कुमार, डिप्टी कमांडेट सहित एएसपी अभियान राजेश भारती, सीआरपीएफ के उप कमांडेट टीएन सिंह, औरंगाबाद के एसपी बाबू राम, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, डीसीएलआर धनंजय कुमार, कोबरा सहायक कमांडेट चंदन कुमार को इस घटना के लिए सुनियोजित करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें