गया: इसलाम धर्मावलंबियों के पाक महीना रमजान के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की गयी. शहर की विभिन्न मसजिदों में मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा कर समाज के सभी वर्गो की बरकत की दुआएं मांगीं.
शहर की मसजिदों के अलावा बेलागंज, चाकंद, बेल्हाड़ी व बारा में समुदाय के लोगों की भारी भीड़ देखी गयी.
यहां बच्चों के साथ बुजुर्गो ने भी रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा की. गौरतलब है कि रमजान के इस पाक महीने में ईद के पहले पड़ने वाले शुक्रवार (जुमे) को अलविदा नमाज अदा करने की परंपरा है. इसमें रोजेदार अगले वर्ष रमजान के महीने को जल्दी आने की दुआ के साथ समाज के कल्याण की मन्नत मांगते हैं.