गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के रामधनपुर मुहल्ले के निवासी पूर्व वार्ड पार्षद अनिल शर्मा ने शहर के वार्ड संख्या-22 के पार्षद लालजी प्रसाद के विरुद्ध गाली-गलौज करने, 4750 रुपये व करीब 55 हजार रुपये की सोना की चेन लूटने तथा रिवॉल्वर दिखा कर रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
छानबीन में जुटी पुलिस
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. श्री शर्मा ने बताया है कि गुरुवार को वह नगर निगम कार्यालय में जैसे ही पहुंचे, वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद उन्हें देखते ही गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी.
श्री प्रसाद ने उनसे कहा कि तुम नगर निगम क्यों आते हो. इतना कहने के बाद उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल से रिवॉल्वर निकाल कर हत्या की धमकी देते हुए लूटपाट की.
गौरतलब है कि पूर्व वार्ड पार्षद श्री शर्मा वार्ड-12 की पार्षद सुमित्रा देवी के पति हैं. गुरुवार को उनके खिलाफ श्री प्रसाद ने मारपीट करने व रिवॉल्वर तानने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.