गया: गया कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए पहली व दूसरी सूची में चयनित छात्र-छात्रओं को नामांकन के लिए एक और अवसर दिया गया है. प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में इंटरमीडिएट विज्ञान में 12 अगस्त तक का समय दिया गया है. जबकि इंटरमीडिएट वाणिज्य में नामांकन के लिए सात अगस्त तक. यह जानकारी वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ गिरीश नंदन शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट वाणिज्य में नामांकन के लिए दूसरी सूची में सामान्य वर्ग के लिए 360 अंक निर्धारित है.
बीसी-वन के लिए 318, बीसी-टू के लिए 231 व एससी के लिए 225 अंक निर्धारित है. बीकॉम में नामांकन के लिए गया कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एकाउंट्स में सामान्य वर्ग के लिए 48 अंक व बीसी-वन, बीसी-टू व एससी के लिए 45-45 अंक निर्धारित है. दूसरे कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए सामान्य वर्ग- 68, बीसी-वन -55, बीसी-टू-67 व एससी के लिए 50 अंक निर्धारित हैं.
आइएससी विज्ञान से बी-कॉम में जानेवाले विद्यार्थियों के लिए 72 प्रतिशत अंक होना आवश्यक बताया गया है. आइएससी (गणित) की दूसरी सूची में सामान्य वर्ग के लिए 410, बीसी-वन के लिए 374, बीसी-टू के लिए 403 व एससी के लिए 355 अंक निर्धारित हैं. बायोलॉजी के लिए सामान्य-356, बीसी-वन-316, बीसी-टू- 350 व एससी के लिए 312 अंक निर्धारित हैं.