Advertisement
मई तक पूरा करें पुल का काम
डीएम ने लिया सिक्स लेन पुल निर्माण का जायजा गया : गया-मानपुर को जोड़ने के लिए फल्गु नदी पर चल रहे सिक्स लेन पुल निर्माण का निरीक्षण शुक्रवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने किया. उन्होंने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों व एसपी शांगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से वर्तमान स्टेटस की जानकारी ली. […]
डीएम ने लिया सिक्स लेन पुल निर्माण का जायजा
गया : गया-मानपुर को जोड़ने के लिए फल्गु नदी पर चल रहे सिक्स लेन पुल निर्माण का निरीक्षण शुक्रवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने किया. उन्होंने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों व एसपी शांगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से वर्तमान स्टेटस की जानकारी ली. डीएम ने इसी साल मई तक पुल का निर्माण पूरा करने का निर्देश जारी किया है.
गौरतलब है कि पुल का निर्माण 64 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से 2013 में शुरू हुआ था. अक्तूबर 2015 तक काम पूरा हो जाना है, लेकिन लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए डीएम ने मई तक काम पूरा करने का आदेश जारी किया है. डीएम ने पुल की पश्चिम दिशा से अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया. साथ ही कुछ जमीन का अधिग्रहण करने की भी बात कही.
यातायात व्यवस्था होगी बेहतर: गया-मानपुर के बीच सिक्स लेन पुल के बन जाने से यातायात व्यवस्था बेहतर हो जायेगी. गया से राजगीर व नालंदा की ओर जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. पुल के दोनों ओर पैदल चलने के लिए भी काफी स्पेस दिये जायेंगे. डीएम ने पुल पर रोशनी के भी पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement