इसी बीच सिलिंडर फट गया, जिससे आग की लपटें और तेज हो गयीं. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि पीड़िता ने घटना की जानकारी दी है.
वहीं, सदर एसडीओ मकसुद आलम द्वारा पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बताया कि आग खाना बनाते समय लगी. आग लगते ही घर के लोग बाहर निकल गये और शोर मचाया. इस दौरान रसोई गैस सिलिंडर फट गया.