23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को बेहतर बनाने में आगे आएं युवा : नगर आयुक्त

गया: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष शिविर गुरुवार को गया कॉलेज में शुरू हुआ. ‘स्वच्छ हरित व प्रगतिशील भारत के लिए युवा’ की थीम पर आयोजित इस विशेष शिविर का उद्घाटन नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने किया. उन्होंने छात्रों से शहर को बेहतर बनाने में योगदान की अपील की. उन्होंने अपने जीवन से […]

गया: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष शिविर गुरुवार को गया कॉलेज में शुरू हुआ. ‘स्वच्छ हरित व प्रगतिशील भारत के लिए युवा’ की थीम पर आयोजित इस विशेष शिविर का उद्घाटन नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने किया. उन्होंने छात्रों से शहर को बेहतर बनाने में योगदान की अपील की. उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कई घटनाओं की भी चर्चा की .

श्री देवरे ने छात्रों को सफलता पाने के लिए किसी भी सूरत में शॉर्टकट नहीं अपनाने की अपील की. इस मौके पर उपस्थित सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने भी छात्रों को शिक्षा के प्रति गंभीर होने व अपराध से दूरी बनाये रखने की नसीहत दी. कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, डॉ एमइ खान, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जावेद अशरफ ने भी अपनी बातें को रखीं.

इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इसमें कई विषयों पर नाटक, नृत्य व गीत पेश किये गये. ग्रुप लीडर धर्मेद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में मुकेश कुमार, गौतम कुमार, अमरेश कुमार, नीरज कुमार, नवनीत कुमार, दीक्षा, शिखा, पूजा, प्रियंका,ज्योति, उपासना समेत कई अन्य मौजूद थे. पांच दिनों तक चलने वाले शिविर में योगा, पीटी, रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके अलावा एनएसएस के कार्यकर्ता स्लम एरिया में जागरूकता रैली व सफाई अभियान भी चलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें