दोनों का प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने गणोश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत व अंगरेजी में स्वागत गान गाकर की. इसके बाद प्री-नर्सरी के बच्चे देश के विभिन्न क्षेत्रों के पोशाकों के साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए. इसमें पहली श्रेणी में ‘ द पिपुल हू हेल्प अस’ में बच्चों ने डॉक्टर, सैनिक, दूधवाला आदि के ड्रेस में मंच पर उपस्थित हुए. इसमें नर्सरी के आकाश, कृष्णा व सौम्या ने प्रथम, माही, सैयद अनस व आयुष को द्वितीय, आदित्य, उत्कर्ष व सैयद माशा को तृतीय पुरस्कार मिला.
दूसरे श्रेणी ‘बर्डस्’ में बच्चों ने मोर, कौआ व तोता के रूप में बड़े आकर्षक दिखे. इसमें अन्वी और पीहू को पहला स्थान, अदिति व सलोनी को दूसरा स्थान व तेजस व वीर प्रताप को तीसरे स्थान प्राप्त हुआ. तृतीय श्रेणी ‘नर्सरी राइम्स’ में अंश व आद्विक को पहला स्थान, शाइबा व आयुषी को दूसरा और अमीषा व रांशु को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. इसके अलावा 15 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 115 बच्चों ने भाग लिया. इसमें प्रथम श्रेणी में ‘अलादीन’ फैंसी ड्रेस में अक्षय को प्रथम, आयुष राज को द्वितीय व गौरव कुमार गुप्ता को तीसरा स्थान मिला. द्वितीय श्रेणी में नूपुर मिश्र व अनन्या राज को प्रथम, कृतिका कुमारी और यश्स्विनी को द्वितीय व अयेजा असद और नंदिनी को तीसरा स्थान मिला. इसी तरह तृतीय श्रेणी में आदित्य आर्य रंजन व मानसी को प्रथम, दीक्षा अग्रवाल व रोनित कुमार को द्वितीय व रोशन जमान खां को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. चतुर्थ श्रेणी में आरुषि वर्णवाल को पहला , श्रव्या सिंह को दूसरा ओर शिप्रा सिंह को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा 13 अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम की संयोजिका व शिक्षिका देवप्यारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में एंकरिंग शिक्षिका दीपा, शिवानी व सुप्रिया ने की.