31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेल्हा से लूटपाट का अपराधी गिरफ्तार

गया: डेल्हा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात लूट व डकैती समेत अन्य संगीन मामलों के आरोपित कुख्यात सुरेश पासवान को बड़की डेल्हा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उससे एक पिस्टल व तीन गोलियां भी बरामद किये गये. सुरेश मूलत : बड़की डेल्हा मुहल्ले के राजा कोठी के पास का रहनेवाला है. करीब दो […]

गया: डेल्हा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात लूट व डकैती समेत अन्य संगीन मामलों के आरोपित कुख्यात सुरेश पासवान को बड़की डेल्हा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उससे एक पिस्टल व तीन गोलियां भी बरामद किये गये. सुरेश मूलत : बड़की डेल्हा मुहल्ले के राजा कोठी के पास का रहनेवाला है. करीब दो वर्षो से सुरेश धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र के भूली इलाके के डी ब्लॉक स्थित बीसीसीएल के एक क्वार्टर में अपने परिवार के साथ छिप कर रह रहा था.

इधर, कुख्यात सुरेश की निशानदेही पर पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और दो युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन युवकों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. साथ ही, सुरेश के आपराधिक रेकॉर्ड की जानकारी लेने के लिए पुलिस ने टिकारी, पंचानपुर, गुरारू, चंदौती व चाकंद समेत कई थानों की पुलिस से संपर्क किया है.

पंचानपुर ओपी में दर्ज है लूट की प्राथमिकी : डेल्हा थाने के इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि विगत 19 सितंबर 2013 को पंचानपुर ओपी क्षेत्र के हवाई अड्डा इलाके में सुरेश व उसके गिरोह ने लूटपाट की थी. पंचानपुर ओपी में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में सुरेश पासवान, राकेश बेलदार व प्रवीण बेलदार के विरुद्ध कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल किया गया है.
डकैतीकांड में लिया जायेगा रिमांड पर : इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार को डेल्हा थाने के कॉटन मिल-प्रेतशिला रोड में अधिवक्ता संजय सिन्हा के घर में हुई डकैती में सुरेश पासवान को रिमांड पर लिया जायेगा. इसकी निशानदेही पर कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.
1990 से ही सुरेश कर रहा अपराध
डेल्हा थानाध्यक्ष ने बताया कि कुख्यात सुरेश कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखा था. वर्ष 1990 में चाकंद के पास यात्री बस में भीषण लूटपाट की थी. इसके बाद सुरेश ने लगातार कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. लेकिन, वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. कोर्ट ने इसकी संपत्ति को कुर्क करने का भी आदेश दिया था. लेकिन, उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी संपत्ति को अपने भाई के नाम कर दिया. कानूनी बंधन होने के कारण पुलिस उसकी संपत्ति को कुर्क नहीं कर सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें