गया: गया शहर के नूतननगर स्थित बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूबी) में बिजली चोरी के आरोप में इंडिया पावर कॉरपोरेशन (बोधगया) लिमिटेड (आइपीसीएल) के उपमहाप्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने सीयूबी के सहायक रजिस्ट्रार कुमार कौशल के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने पर आइपीसीएल ने पूरी छानबीन कर सीयूबी पर 30 लाख 17 हजार 709 रुपये का जुर्माना लगाया है. गौरतलब है कि छापेमारी के तुरंत बाद आइपीसीएल के अधिकारियों की तरफ मिली जानकारी के अनुसार, सीयूबी पर 38 लाख 95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. लेकिन, बाद में गहन छानबीन के बाद जुर्माना घटा कर 30 लाख 17 हजार 709 रुपये कर दिया गया.
सीयूबी में नहीं है बिजली कनेक्शन : उपमहाप्रबंधक
प्राथमिकी में उपमहाप्रबंधक ने बताया गया है कि बुधवार को आइपीसीएल के सहायक व्यवस्थापक सदस्य कमलेश कुमार सिंह, नीरज गिरि, दीपक कुमार शर्मा, डीपी सिंह, मोहम्मद नसीम अख्तर खान, अखिलेश्वर कुमार व फोटोग्राफर चंदन सिन्हा के साथ सीयूबी परिसर में बिजली कनेक्शन की जांच की गयी. जांच में सीयूबी में न तो बिजली कनेक्शन था और न ही मीटर लगा था.
यूनिवर्सिटी परिसर के उत्तर स्थित एलटी लाइन से हरे रंग का तार लगा कर अवैध रूप से बिजली जलायी जा रही थी. सीयूबी परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ की गयी. जानकारी मिली है कि सीयूबी के रजिस्ट्रार पटना में रहते हैं. वर्तमान समय में सीयूबी की गया शाखा का कामकाज सहायक रजिस्ट्रार कुमार कौशल देखते हैं. इस तरह सीयूबी के गया परिसर में बिजली की चोरी सहायक रजिस्ट्रार की जानकारी में हो रही थी. सीयूबी में बिजली रूप से बिजली जला कर आइपीसीएल को 30 लाख 17 हजार 709 रुपये का नुकसान पहुंचाया है.
इस संबंध में सीयूबी का पक्ष जानने के लिए रजिस्ट्रार डॉ मोहम्मद नेहाल से उनके मोबाइल फोन पर कई संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन, हर बार मोबाइल व्यस्त बता रहा था. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नीहार भूषण ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी.