गया: रमजान शुरू होने से पहले शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कई बैठकें हुईं. इसके बाद रमजान के दौरान सफाई की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया था.
पर, यह निर्देश कहां और कैसे हवा हो गया, पता नहीं चल रहा है. गुरुवार को शहर के दुर्गाबाड़ी, बारी रोड व इनायत कॉलोनी में घूमने के दौरान कई जगहों पर कूड़े का ढेर देखने को मिला. गंदगी के कारण स्थानीय लोगों का मन इस पवित्र माह में खिन्न है. निगम के अधिकारी से पूछने पर जल्द सफाई व्यवस्था शुरू कराने की बात बतायी जाती है. अब पता नहीं, शायद वे रमजान के बाद सफाई कराने की बात सोच रहे हों!
मदरसे के सामने मलबा !
दुर्गाबाड़ी रोड स्थित मदरसा कासमिया इसलामिया के सामने स्थिति और भी गड़बड़ है. मदरसे के ठीक बगल वाली गली में वर्षो से जमा गंदगी की सफाई हो रही है. सारा मलबा निकाल कर मदरसे के मुख्य द्वार पर रख दिया गया है, जो ढेर में तब्दील हो गया है. मदरसे के अंदर जाने व बाहर आने के दौरान लोगों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है. रमजान के इस महीने में मदरसे में लोग इबादत करते हैं. ऐसे में बाहर लगे मलबे के ढेर ने उन्हें परेशान कर रखा है. काजी साहब ने निगम की व्यवस्था पर नाराजगी जतायी है.