गया: गया जंकशन पर अब नो पार्किग में गाड़ी पार्क करने व गंदगी फैलाने वालों को महंगा पड़ेगा. स्टेशन के अंदर व बाहरी परिसर में जगह-जगह पर आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
आरपीएफ ने गुरुवार को स्टेशन के बाहरी परिसर में लगे वाहनों की जांच की. जंकशन पर आने-जाने वाले यात्रियों व उनके सामान की तलाशी भी ली जा रही है. साथ ही ट्रेनों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जनरल बुकिंग काउंटर व आरक्षण काउंटर पर भी यात्रियों के समानों की तलाशी की जा रही है.
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर दूबे ने बताया कि नो पार्किग जोन में लगाने वाले वाहन मालिकों को जुर्माना भरना पड़ेगा व गंदगी फैलाने वाले पर शिकंजा कसा जायेगा. स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घूमने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.