गया: पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम-पीएस) राधेश्याम प्रसाद ने गुरुवार को गया जंकशन के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. सर्विस इंप्रूवमेंट के तहत गया जंकशन पर निरीक्षण किया गया. राधेश्याम प्रसाद ने पार्सल कार्यालय जाकर जायजा लिया. उन्होंने प्रथम क्लास प्रतीक्षालय में यात्री सुविधाओं की बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही. साथ ही आरक्षण चार्ट डिजिटल डिस्पले के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.
प्लेटफॉर्मो पर चल रहे एक्सप्रेस फूड के स्टॉलों का भी जायजा लिया. उन्होंने टिकट काउंटरों का भी निरीक्षण किया और एक टिकट काउंटर बंद रहने पर चीफ जनरल बुकिंग सुपरवाइजर को फटकार लगायी. इसके बाद आरक्षण कार्यालय का जायजा लिया. यात्रियों की सुविधा को लेकर चीफ आरक्षण सुपरवाइजर से भी बातचीत की.
उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान मुगलसराय मंडल डीसीएम आशीष झा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीवी सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ एएन सिंह, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, स्टेशन मास्टर विपिन कुमार सिन्हा, एरिया ऑफिसर विनोद झा, सीआइटी यूपी सिन्हा, मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर केडी पांडेय, आरपीएफ पोस्ट अधीक्षक पीएस दूबे सहित मौजूद थे.