गया: शहरी इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली. शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोर के साथ चोरी की दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये चोरों में रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा निवासी जितेंद्र कुमार, रंजन कुमार और मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एटी गेट के निवासी प्रभात रंजन शामिल हैं. गिरफ्तार चोरों से पुलिस लगातार पूछताछ कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एएसपी ने बताया कि शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह की धर-पकड़ के लिए उनके नेतृत्व में रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार, चंदौती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी. सूचना मिली कि चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल मुहल्ले में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी की मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाले हैं. इसी सूचना पर सादे लिबास में पुलिस टीम तैनात की गयी. सूचना सही निकली. तीन मोटरसाइकिल चोर एक पल्सर मोटरसाइकिल के साथ वहां पहुंचे.
इसी बीच, पुलिस पदाधिकारियों ने उनकी घेरेबंदी की. रंगे हाथों दो चोर को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया, लेकिन मौके का फायदा उठा कर एक चोर भाग निकला. पकड़े गये दोनों चोरों से पूछताछ की गयी. चोरों की निशानदेही पर गांधी मैदान में चर्च के पास स्थित खंडहरनुमा बिल्डिंग से एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया. चोरों ने बताया कि उनके द्वारा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को इसी खंडहर में छुपा जाता था. इनकी निशानदेही पर गेवाल बिगहा मुहल्ले में छापेमारी कर रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया. चोरों ने बताया है कि उनके द्वारा चोरी की गयी एक मोटरसाइकिल बांकेबाजार थाना में लगी हुई है. कुछ दिन पूर्व बांकेबाजार रोड में एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी थी. पुलिस उसे बांकेबाजार थाने पर लेकर चली गयी. लेकिन, इसमें घायल हुए उनके साथी वहां से निकल गये थे. एएसपी ने बताया कि बाइक चोरों को एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.