बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर सहित विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्सेज में जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. अब व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने को इच्छुक छात्र-छात्रओं को नामांकन लेने में कोई कठिनाई नहीं होगी. इसके लिए जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा एक सूचना भी जारी की जायेगी. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि कई कोर्स ऐसे हैं, जिन्हें राजभवन से मान्यता मिल चुकी है. वैसे कोर्सो में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. फिलहाल रेगुलर मोड में 24 तरह के व डिस्टेंश मोड में 15 कोर्स में नामांकन होंगे.
इन कोर्सेज में होंगे नामांकन
बीसीए, एमसीए, एमबीए, बीएड, एमएससी इनवायरमेंटल साइंस, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएड, पीजी डिप्लोमा इन काउंसेलिंग एंड रिहैबिलिटेशन, बीएससी वोकेशनल ऑनर्स कोर्स पार्ट-वन, टू व थ्री, बीएससी इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स, बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन, बायो टेक्नोलॉजी, इनवायरमेंटल साइंस, बीए वोकेशनल आनर्स कोर्स पार्ट-वन, टू, थ्री, बीए कम्यूनिकेटिव इंग्लिश व बीए एडवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट.
इसके अलावा डिस्टेंश मोड में भी 15 कोर्स हैं, जिनमें नामांकन लिया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि राजभवन से मान्यता मिलने की प्रत्याशा में फिलहाल वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया रोक दी गयी थी.