22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती को भगाने का आरोपित पकड़ाया

कोठी: कोठी बाजार से युवती को शादी के नीयत से बहला कर भगा लेने के आरोपित युवक बाबू खां को बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि आरोपित युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भोज दिया गया है. […]

कोठी: कोठी बाजार से युवती को शादी के नीयत से बहला कर भगा लेने के आरोपित युवक बाबू खां को बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि आरोपित युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भोज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि उक्त युवक कोठी बाजार से एक नाबालिग युवती को लेकर 28 जनवरी को फरार हो गया था. इस मामले में युवती के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया था.

दो फरवरी को पुलिस ने शेरघाटी के हमजापुर से गुप्त सूचना के आधार पर युवती को बरामद किया था. न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद युवती को मेडिकल जांच के लिए गया के प्रभावती अस्पताल भेज दिया गया. इधर, दो फरवरी को कोठी पुलिस द्वारा आनन-फानन में लड़की को न्यायालय के समक्ष कराये जाने पर परिजनों ने विरोध जताते हुए कहा कि युवती की उम्र 18 वर्ष से कम है.

परिजनों ने प्रमाण के रूप में मैट्रिक परीक्षा का पंजीयन पत्र प्रस्तुत किया. कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बुधवार को बताया कि उम्र प्रमाण प्रस्तुति के कारण लड़की को न्यायालय के समक्ष पुन: प्रस्तुत किया गया, जहां युवती ने अपने मां-पिता के साथ रहने की इच्छा जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें