दो फरवरी को पुलिस ने शेरघाटी के हमजापुर से गुप्त सूचना के आधार पर युवती को बरामद किया था. न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद युवती को मेडिकल जांच के लिए गया के प्रभावती अस्पताल भेज दिया गया. इधर, दो फरवरी को कोठी पुलिस द्वारा आनन-फानन में लड़की को न्यायालय के समक्ष कराये जाने पर परिजनों ने विरोध जताते हुए कहा कि युवती की उम्र 18 वर्ष से कम है.
परिजनों ने प्रमाण के रूप में मैट्रिक परीक्षा का पंजीयन पत्र प्रस्तुत किया. कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बुधवार को बताया कि उम्र प्रमाण प्रस्तुति के कारण लड़की को न्यायालय के समक्ष पुन: प्रस्तुत किया गया, जहां युवती ने अपने मां-पिता के साथ रहने की इच्छा जाहिर की.