गया: पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) से आयी विजिलेंस की टीम ने बुधवार को गया जंकशन स्थित पार्सल कार्यालय में छापेमारी की. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नयी दिल्ली से आयी वाली महाबोधि एक्सप्रेस की एसएलआर की बोगी में बिना बुक व माप-तौल कराये सामान को गया लाया जा रहा है.
विजिलेंस टीम ने महाबोधि एक्सप्रेस के आते ही छानबीन शुरू की. अधिकारियों ने एसएलआर बोगी से लाये गये सामान से संबंधित कागजात की जांच की और उसका माप-तौल किया. इस दौरान विजिलेंस टीम ने आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस ट्रेन के एसएलआर बोगी की भी जांच की.
टीम को जिस पैकेट पर शक जाहिर हुआ, उसे अलग किया और उसे मालिक से संबंधित कागजात की मांग की. इस दौरान वाणिज्य विभाग के बुकिंग कार्यालय सहित स्टेशन पर घंटों हड़कंप मचा रहा. टीम में शंभु प्रसाद, केएन सहाय सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.