18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसंत नारायण बने दांगी क्षत्रिय संघ के डेल्हा शाखा के अध्यक्ष

गया. वसंत नारायण शीत को अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ की डेल्हा शाखा का अध्यक्ष बनाया गया है. इस बाबत रविवार को ब्रह्मयोनि पहाड़ स्थित हुद-हुदवा महादेव के परिसर में सत्यानंद दांगी व अधिवक्ता सुखदेव प्रसाद की मौजूदगी में चुनाव कराया गया. चुनाव में रामविलास प्रसाद दांगी को उपाध्यक्ष, शारदा प्रसाद दांगी को सचिव, महामाया […]

गया. वसंत नारायण शीत को अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ की डेल्हा शाखा का अध्यक्ष बनाया गया है. इस बाबत रविवार को ब्रह्मयोनि पहाड़ स्थित हुद-हुदवा महादेव के परिसर में सत्यानंद दांगी व अधिवक्ता सुखदेव प्रसाद की मौजूदगी में चुनाव कराया गया. चुनाव में रामविलास प्रसाद दांगी को उपाध्यक्ष, शारदा प्रसाद दांगी को सचिव, महामाया प्रसाद दांगी को कोषाध्यक्ष व अमरेंद्र कुमार को अंकेक्षक चुना गया है. इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन व प्रो सुची सिन्हा उपस्थित थे. इस दौरान वक्ताओं ने दांगी समाज के विकास के लिए राजनैतिक परिक्षेत्र पर प्रकाश डाला और ऐसे समारोहों में युवाओं व महिलाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. इस मौके जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद, डॉ रामलखन सिंह, शिवशंकर प्रसाद, नरेश प्रसाद, रंजीत कुमार रंजन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. रामनंद हुंडई में फ्री सर्विसिंग कैंप का आयोजन फोटो-गया. हुंडई की गाडि़यों की फ्री सर्विसिंग कैंप सोमवार को रामनंदी हुंडई (नियर परीना मोटर) शोरूम में शुरू किया गया. एक सप्ताह तक चलनेवाले इस फ्री सर्विसिंग कैंप में आधुनिक मशीनों व नयी तकनीकी के द्वारा गाडि़यों की सर्विसिंग की जा रही है. रामनंदी हुंडई के सर्विस हेड आशीष कुमार ने बताया कि सोमवार को 10 से अधिक गाडि़यों की सर्विसिंग की गयी. उन्होंने हुंडई कार के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस फ्री सर्विसिंग कैंप का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में स्पेयर्स व एसेसरीज पर पांच फीसदी व कुछ अन्य सामान पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें