गया: फल्गु नदी को अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त बनाये जाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री को 100 पत्र भेजे गये. फल्गु में बढ़ते प्रदूषण व अतिक्रमण को लेकर संस्था ने मंगलवार से मुहिम शुरू की है. पहले दिन 125 पत्र भेजे गये थे. स्वयंसेवी संस्था प्रतिज्ञा के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक के अनुसार उनकी संस्था का असली मकसद सीएम का ध्यान फल्गु की बदहाली की ओर खींचना है.
पहले भी हुई है कोशिश
श्री पाठक ने कहा कि इससे पहले बार-बार अनुनय-विनय किये जाने के बावजूद सरकार व प्रशासन ने इस विकराल समस्या को तवज्जो नहीं दिया. एक बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लोग आये भी, पर काम के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. केवल आये और गये. अब एक नया अभियान छेड़ कर सरकार व प्रशासन के साथ ही समाज का भी ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है.
बुधवार को कटारी हिल रोड के कुंदन कुमार, नौरंगा मुफस्सिल के पिंटू कुमार, मानपुर के राकेश कुमार,गोल बगीचा के दीनानाथ सिंह, गुरुद्वारा रोड, अजय कुमार सिंह, लक्खीबाग के संतोष कुमार, खरखुरा के रंजन कुमार, एएन रोड मुरारपुर की जूली कुमारी, माड़नपुर की मुस्कान भारती, राजेंद्र आश्रम के अरविंद कुमार, मुरारपुर के निशांत कुमार, दक्षिण दरवाजा के दयानंद कुमार और चंदौती के अनुराग रंजन समेत करीब एक सौ लोगों ने फल्गु के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के नाम अपने पत्र भेजे हैं.