31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

गया: 11 दिन पूर्व प्रभावती अस्पताल से चोरी की गयी नवजात बच्ची की सुराग पुलिस अब तक ढूंढ़ नहीं पायी है, जबकि पुलिस को अस्पताल प्रशासन घटना के दूसरे ही दिन बच्ची चोरी से संबंधित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध करा दिया है. हालांकि, सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने इस मामले का […]

गया: 11 दिन पूर्व प्रभावती अस्पताल से चोरी की गयी नवजात बच्ची की सुराग पुलिस अब तक ढूंढ़ नहीं पायी है, जबकि पुलिस को अस्पताल प्रशासन घटना के दूसरे ही दिन बच्ची चोरी से संबंधित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध करा दिया है. हालांकि, सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने इस मामले का शीघ्र खुलासा करने का दावा किया था.

गौरतलब है कि 21 जुलाई की सुबह 9:26 बजे प्रभावती अस्पताल से एक नवजात बच्ची की चोरी कर ली गयी थी. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम का फुटेज कैद है, जो घटना के दूसरे दिन सिविल लाइंस पुलिस को उपलब्ध करा दी गयी है. बावजूद इसके पुलिस अब तक सुराग तक नहीं ढूंढ़ पायी है. जानकारी के अनुसार, इस कांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर(आइओ)सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार आठ दिनों से बेलागंज थाने के भीखाचक गांव में प्रतिनियुक्ति थे. इस बीच, नवजात बच्ची की चोरी के मामले की जांच नहीं की गयी. सोमवार को आइओ भीखाचक से वापस लौट आये हैं. शायद अब इस मामले की जांच की औपचारिकता पूरी की जायेगी.

पुलिस को इस मामले को उद्भेदन करने में कितनी सफल होगी, सहज अनुमान लगाया जा सकता है. आखिर 11 दिनों तक इस मामले को लंबित क्यों रखा गया? इसके लिए जिम्मेवार कौन है? नवजात बच्ची बरामद नहीं होने की स्थिति में जिम्मेवार अधिकारी पीड़ित प्रसूता को क्या जवाब देंगे? पीड़ित प्रसूता सुनीता देवी के ससुर नागेश्वर पासवान ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री पासवान पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. जांच में विलंब किये जाने पर उन्होंने आशंका जतायी है कि बच्ची के स्वास्थ्य व सुरक्षा दोनों को खतरा है. हालांकि, सिविल लाइंस थाना के इंस्पेक्टर ने कहा है कि बच्ची को जल्द बरामद कर लिया जायेगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें