गया : बोधगया थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात रतनागंगा बिगहा इलाके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने लूटी गयी एक मोटरसाइकिल, तीन कट्टे, छह कारतूस, घड़ी व पांच मोबाइल फोन बरामद किये.
रविवार को एसएसपी कार्यालय में संवाददाताओं को सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों की पहचान बोधगया थाने के रतनागंगा बिगहा के जुनैद खान व मगध विश्वविद्यालय थाने के बाबू बिगहा के प्रद्दुम्न उर्फ सुविंद्र पासवान के रूप में की गयी है. उनकी निशानदेही पर रतनागंगा बिगहा स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी. वहां से लूट की एक मोटरसाइकिल व एक पिस्टल बरामद की गयी.
पूछताछ में पता चला है कि उनके गिरोह के कुछ साथियों का ठिकाना मुफस्सिल थाना इलाके में भी है. मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि दोनों लूटपाट करने की नीयत से कहीं जा रहे थे. लेकिन, पैट्रोलिंग पुलिस को इसकी भनक लग गयी. बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार, एएसआइ एसएन झा व उनकी टीम ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ा
बोधगया इलाके के दो डकैती कांडों का खुलासा : सिटी एसपी ने बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र स्थित कौलहरा में एक शिक्षक के घर में गत 13 जनवरी की देर रात डकैतों ने डकैती की थी. वहां से लूटे गये मोबाइल फोन व घड़ी को उक्त दोनों के पास से बरामद किया गया. 23 जनवरी की देर रात डकैतों ने बोधगया थाने के भगवानपुर गांव में डकैती की थी. वहां से हजारों रुपये, जेवरात व इलेक्ट्रॉनिक सामान लूट लिये थे. उक्त दोनों मामलों में दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
हंटरगंज के अपराधी ने लूटी थी मोटरसाइकिल : सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि उनके पास से बरामद मोटरसाइकिल शेरघाटी थाना इलाके के जावेद खान व हंटरगंज के केतारीबाग के एक अपराधी ने लूटी थी. उन्होंने ही मोटरसाइकिल दी थी. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर लगे नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है.
पुरस्कृत होंगे दारोगा व सिपाही : सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधी डकैत गिरोह के सदस्य हैं. उनके पकड़े जाने से जनवरी माह में हुए दो-दो डकैती कांडों का खुलासा हुआ है. लूटे गये सामान भी बरामद हुए. इस कार्रवाई में शामिल इंस्पेक्टर नरेश कुमार, एएसआइ एसएन झा, सिपाही मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद अनीश रजा, दिलीप कुमार हिमांशु, अजीत प्रसाद, आलोक कुमार, बासुकी कुमारी व मोहम्मद रजिक को पुरस्कृत किया जायेगा.