Advertisement
घर पहुंचीं चारों छात्राएं
शुक्रवार की दोपहर स्कूल से गायब हो गयी थीं नाबालिग छात्राएं पटना से छात्राओं को गया ले आयी पुलिस गया : कोतवाली थाना इलाके से लापता हुईं चारों छात्राओं को पुलिस रविवार को पटना से गया लेकर आयी. कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि चारों बच्चियों से पूछताछ की गयी. इन बच्चियों ने बताया […]
शुक्रवार की दोपहर स्कूल से गायब हो गयी थीं नाबालिग छात्राएं
पटना से छात्राओं को गया ले आयी पुलिस
गया : कोतवाली थाना इलाके से लापता हुईं चारों छात्राओं को पुलिस रविवार को पटना से गया लेकर आयी. कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि चारों बच्चियों से पूछताछ की गयी. इन बच्चियों ने बताया कि परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने से क्षुब्ध होकर वे स्कूल छोड़ कर निकल गयी थीं.
इंस्पेक्टर ने बताया कि ये बच्चियां गया स्टेशन से ट्रेन के जरिये पटना चली गयीं व वहां से दानापुर की ओर ट्रेन से चली जा रही थीं. इसी बीच एक वृद्ध ने छात्राओं के साथ किसी परिजन को नहीं देखा, तो उनसे पूछताछ की. बच्चियों ने सारी बातें बता दीं. उस वृद्ध ने बच्चियों को पटना सिटी स्थित पायल के ननिहाल में पहुंचा दिया.
इंस्पेक्टर ने इस मामले में किसी व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की घटना से इनकार किया है. गौरतलब है कि कोतवाली थाने के गुरुद्वारा इलाके में स्थित गुरुनानक मध्य विद्यालय में शुक्रवार को पढ़ने गयीं चार छात्राएं लापता हो गयी थीं. इन छात्राओं में गुरुद्वारा-नागवंशी सहाय लेन में रहनेवाले धर्मेद्र प्रसाद की सात वर्षीया बेटी आरती कुमारी, गुरुद्वारा-अखाड़ा के पास रहनेवाले अमरनाथ प्रसाद की 14 वर्षीया बेटी पायल कुमारी, स्टेशन रोड स्थित अजातशत्रु होटल के पीछे रहनेवाले रवि प्रसाद की सात वर्षीया बेटी कृति कुमारी और गुरुद्वारा मोड़ के पास रहनेवाले प्रमोद प्रसाद गुप्ता की सात वर्षीया बेटी अंजलि कुमारी शामिल थी.
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जायेगा बयान : सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि चारों लड़कियों का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बच्चियों की बरामदगी के लिए मोबाइल से वाट्सएप के जरिये चारों बच्चियों का फोटो गया-मुगलसराय रेलखंड, गया-धनबाद रेलखंड, गया-पटना रेलखंड सहित पटना से आगे जानेवाले सभी रेलमार्गो पर स्थित रेल थानों की पुलिस को भेज दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement