इसके बाद अन्य कार्यक्रमों का आयोजन दूरस्थ शिक्षा निदेशालय व बौद्ध अध्ययन विभाग के सभागार में किया जायेगा. कॉन्फ्रेंस के समन्वयक व भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि टूरिज्म एंड इन्वायरमेंट डेवलपमेंट विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान देश-विदेश के भूगोलवेत्ता अपने-अपने शोध पत्रों को पढ़ेंगे.
उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस के आयोजन को लेकर डेक्कन ज्योग्राफिकल सोसाइटी के अध्यक्ष व पुणो विश्वविद्यालय के प्रो बीसी वैद्य व बीएचयू के प्रो जगदीश सिंह ने शनिवार को एमयू कैंपस स्थित कार्यक्रम स्थलों का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में लगभग 300 भूगोलविद् शामिल होंगे.