बीडीओ ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत नौ करोड़ 63 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, बीआरजीएफ योजना से वार्षिक कार्ययोजना में एक करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रखंड प्रमुख संफुल देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत समिति के सदस्य, विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
Advertisement
बोधगया में बनेंगे 50 नये प्राइमरी स्कूल
बोधगया: बोधगया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व टोलों में 50 नये स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. शनिवार को प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक में 50 नये प्राथमिक (प्राइमरी) स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि स्कूल उन गांवों में खोले जायेंगे, […]
बोधगया: बोधगया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व टोलों में 50 नये स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. शनिवार को प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक में 50 नये प्राथमिक (प्राइमरी) स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि स्कूल उन गांवों में खोले जायेंगे, जहां एक किलोमीटर के दायरे में कोई भी प्राथमिक स्कूल नहीं है. इसके लिए बोधगया के सीओ से जमीन चिह्न्ति करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया.
सीओ की अनुपस्थिति पर आक्रोशित हुए जनप्रतिनिधि : बैठक के दौरान मौजूद सदस्यों ने दाखिल-खारिज व एलपीसी बनाने का मामला उठाया. इस दौरान अंचल अधिकारी के मौजूद नहीं रहने के कारण जन प्रतिनिधि आक्रोशित हो उठे व सीओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इससे बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया. नाराजगी में जनप्रतिनिधियों ने अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर दी. हो- हल्ला के बीच प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बना रहा. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मोरामर्दाना पंचायत के मुखिया सीताराम यादव ने बताया कि पूर्व की बैठकों में भी सीओ अनुपस्थित थे.
इधर, सीओ ने लगाया प्रताड़ना का आरोप : अंचल अधिकारी सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि वह बोधगया में चल रहे सीवरेज से जुड़े न्यायालयी मामले को लेकर हाइकोर्ट के वकील से मिलने पटना गये थे. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी व संबंधित अन्य अधिकारियों से इजाजत लेकर व अवकाश का आवेदन दे दिया था. सीओ ने बताया कि अंचल क्षेत्र में नियमों के हिसाब से डिमांड वाले लोगों को ही एलपीसी दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जमीनों के दाखिल-खारिज में पारदर्शिता बरतने के कारण ही कई लोगों उन्हें निशाना बना रहे हैं. साथ ही उन्हें कमजोर समझकर प्रताड़ित भी किया जा रहा है. कई मर्तबा धमकी भी दी गयी है. सीओ ने बताया कि वह अंचल कार्यालय में तालाबंदी की शिकायत डीएम व एसएसपी से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement