बोधगया: बोधगया के कई क्षेत्रों में बीएसएनएल की लैंडलाइन टेलीफोन सेवा ठप हो गयी है. बोधगया थाने में लगा टेलीफोन भी इन दिनों बंद है. कालचक्र मैदान से उतर में बसे पच्छटी इलाके में टेलीफोन सेवा पूरी तरह बाधित है.
टेलीफोन के ठप रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही बीएसएनएल की मोबाइल सेवा भी बदतर स्थिति में है. गौरतलब है कि बोधगया थाने का लैंडलाइन टेलीफोन व थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर थाने के बाहर लगे बोर्ड पर अंकित हैं. किसी अप्रिय घटना की सूचना भी लोग उक्त नंबरों पर ही देते हैं, लेकिन फोन लगता ही नहीं. इसी तरह कई घरों में लगे टेलीफोन बंद हैं. बोधगया स्थित दूरसंचार विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि बोधगया में रैम्की कंपनी द्वारा सीवरेज को लेकर सड़कों के किनारे पाइप लगाने का काम किया जा रहा है.
पाइप लगाने के लिए खोदी जा रही मिट्टी के साथ ही टेलीफोन का केबुल भी कट जा रहा है. इसके कारण आये दिन परेशानी हो रही है. बोधगया के थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने भी बताया कि दूरसंचार
विभाग को शिकायत करने पर केबुल कट जाने का हवाला दिया जाता है. टेलीफोन बंद रहने से काम निबटाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.