27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई योजनाओं का नहीं पूरा हुआ काम

गया: नगर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बीडीओ संजीव कुमार ने टोला सेवक, इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र, पंचायत सेवक सहित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पिछली बैठक में बनी योजनाओं पर चर्चा करते हुए सूची तैयार की गयी. बीडीओ ने बताया कि बीआरजीएफ व चतुर्थ वित्त योजना के मद में पैसा […]

गया: नगर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बीडीओ संजीव कुमार ने टोला सेवक, इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र, पंचायत सेवक सहित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पिछली बैठक में बनी योजनाओं पर चर्चा करते हुए सूची तैयार की गयी. बीडीओ ने बताया कि बीआरजीएफ व चतुर्थ वित्त योजना के मद में पैसा नहीं आने से विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला से किसी भी मद में पैसा नहीं आया है.
इन योजनाओं पर काम अधूरा: धनसीर पंचायत के चरोवा गांव में रोड निर्माण, गन्नु बिगहा में नाली निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण, रसलपुर में नाला निर्माण, घुठिया पंचायत में पीसीसी रोड व आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, मदनबिगहा पंचायत में महादेव स्थान के पास नाली का ढक्कन निर्माण, वार्ड नंबर 10 के खड़ंजा निर्माण, सरभोक्का में मुख्य नाली का निकास सहित कई योजनाएं अधूरी हैं. कई गांवों में चापाकल खराब पड़े हैं.
क्या कहते हैं गांववाले
धनसीर, चरोवा, गन्नु बिगहा आदि गांवों के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कोई विकास के लिए कुछ भी नहीं हो रहा है. लोगों ने बताया कि ग्राम विकास शिविर सहित अन्य बैठकों में अधूरी योजनाओं से संबंधित आवेदन दिया गया. लेकिन, हमेशा की तरह इसे टाल दिया गया. लोगों ने बताया कि पिछले साल डीजल अनुदान के लिए सात लाख 20 हजार रुपये मद में आये. लेकिन, पदाधिकारियों की लापरवाही से पैसा वापस लौट गया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस बार जिला से आये शौचालय के रुपये भी वापस लौट गये. उन्होंने बताया कि लाभुक कार्यालय का चक्कर काट-काट कर थक गये. लेकिन, शौचालय के पैसे नहीं दिये गये.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि कई पंचायत में विकास का कार्य किया गया है. अब मद में पैसा ही नहीं, तो विकास कहां से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें