गया: नगर विकास विभाग के इंजीनियरों की टीम ने मंगलवार को शहर में हो रहे विकास कार्यो की जांच की. अधीक्षण अभियंता वशिष्ठ नारायण के नेतृत्व में टीम ने शहर में घूम-घूम कर सभी कामों की स्थिति व गुणवत्ता का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंपी जायेगी. इंजीनियरों ने देवघाट, संगत घाट व गायत्री घाट पर एक करोड़ 32 लाख की राशि से चल रहे निर्माण कार्य, इकबाल नगर, नादरागंज, बॉटम व कुजापी नालों की सफाई का भी जायजा लिया. इसके बाद ब्रह्ना सरोवर में भी चल रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की भी जांच की.
पत्रकारों से बात करते हुए टीम में शामिल इंजीनियरों ने बताया कि विकास कार्यो में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद टीम यहां पहुंची. टीम ने सभी विकास कार्यो पर संतुष्टि जतायी. उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंपी जायेगी. इस दौरान मेयर विभा देवी, पार्षद लालजी प्रसाद, निगम अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद समेत कई अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि 23 जुलाई को शहर का दौरा करने के बाद मेयर विभा देवी ने विकास कार्यो में लापरवाही व गड़बड़ी की शिकायत नगर विकास विभाग से की थी.
मेयर के अनुसार, संगत घाट पर चल रहे काम में भारी गड़बड़ी थी. निर्माण कार्य में घटिया स्तर की ईंट, घटिया क्वालिटी का सीमेंट आदि का प्रयोग करने की भी उन्होंने शिकायत की थी.