गया: गया के नये सिविल सजर्न (सीएस) डॉ विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले वह अरवल में सिविल सजर्न के ही पद पर तैनात थे. श्री सिन्हा गया के 24 वें सीएस हैं.
11 बजे बाद डॉ सिन्हा सीएस ऑफिस में पदभार ग्रहण करने पहुंचे. उन्होंने करीब दो घंटे तक निवर्तमान सीएस डॉ केबीपी सिंह के आने का इंतजार किया, पर वह नहीं आये. इसके बाद डॉ सिन्हा मिलने के बहाने उनके आवास पर ही पहुंच गये. इसके बाद भी डॉ सिंह ने कार्यालय आना उचित नहीं समझा. उन्होंने अपने आवास पर डॉ सिन्हा को पदभार सौंप दिया.
हालांकि, इसके बाद दोनों एक साथ प्रभार संबंधी कागजात पर प्रति हस्ताक्षर कराने आरडीडीएच डॉ राजेंद्र प्रसाद के चैंबर में पहुंचे. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद डॉ सिन्हा अरवल लौट गये. डॉ केबीपी सिंह गुरुवार को अरवल के सीएस का पदभार करेंगे.