बोधगया: सीवरेज सिस्टम के लिए पाइपों के बिछाने से यहां की सड़कों की स्थित नारकीय बनी हुई है. और तो और, बरसात के मौसम में घरों के आगे गड्ढे खोद दिये जा रहे हैं. इस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पाइपों को बिछाने के लिए सड़कों के किनारे व कहीं-कहीं बीच में ही गड्ढे खोद दिये गये हैं. इसके बाद उन्हें भरा भी नहीं गया. इससे वाहन तो क्या, लोगों के लिए पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है.
शुक्र है, मौसम होने के बावजूद अब तक ज्यादा बारिश नहीं हुई. वरना, बोधगया के अधिकतर मुहल्लों के लोगों को घरों में ही कैद रहना पड़ता. उल्लेखनीय है कि बोधगया में सीवरेज प्रोजेक्ट पर करीब 93 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके पूरा होने का समय मार्च में ही समाप्त हो चुका है. लेकिन, समयसीमा को आगे बढ़ाते हुए दिसंबर तक काम पूरा करने को कहा गया है. इसके साथ ही जलापूर्ति योजना पर भी काम जारी है. इसके लिए भी पाइपलाइन बिछायी जा रही है.
बिहार अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) की देखरेख में जारी काम को लेकर बोधगया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद भी गुणवत्ता पर आपत्ति जता चुके हैं. जनप्रतिनिधियों ने समय पर काम को पूरा नहीं करने व सही गुणवत्ता के साथ काम नहीं करने को लेकर भी अनापत्ति पत्र देने से भी मना कर दिया है. वर्तमान में टिका बिगहा मुहल्ले में सीवरेज का काम जारी है. लेकिन, काम की गति से लोगों कीपरेशानी बढ़ी हुई है. टिका बिगहा के कई लोगों ने नगर पंचायत व जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की गुहार लगायी है.