गया: जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद व गया जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल के बीच मंगलवार को विभागीय नियमावली के आलोक में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को समय पर सेवांत लाभ देने, नियोजित शिक्षकों को ससमय वेतन भुगतान करने व शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यो से अलग रखने सहित विभिन्न मुद्दे पर करीब डेढ़ घंटे तक वार्ता हुई. इन समस्याओं का हर संभव निराकरण करने का आश्वासन डीइओ ने दिया. संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने बताया कि गत 15 जुलाई को उन्होंने डीइओ को पत्र देकर वार्ता के लिए समय निर्धारित करने का अनुरोध किया था.
इसके बाद डीइओ ने 20 जुलाई को पत्र जारी कर वार्ता के लिए 30 जुलाई तिथि निर्धारित की थी. उसी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को वार्ता हुई. बकौल श्री यादव डीइओ ने माना के पूर्व की कई विसंगतियां व अनियमितताएं प्रतीत हो रही हैं.
एक-एक कर न्यायसंगत तरीके से उन्हें दूर करने की कोशिश होगी. किसी को भी वेतन भुगतान या सेवांत लाभ मिलने में देर नहीं होगा. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक द्वारा प्रोन्नति व पदस्थापना संबंधी दिये गये आदेशों का अवलोकन कर समुचित कार्रवाई करने की कोशिश होगी. शिष्टमंडल में प्रदेश सचिव अरुण प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार आजाद, वरीय स्नातक शिक्षक श्रीकृष्ण सिंह, राजाराम शर्मा आदि भी शामिल थे.