गया: इंटरमीडिएट व स्नातक में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की चहल कदमी बढ़ गयी है. गया कॉलेज में नामांकन के लिए पहली व दूसरी सूची में नाम नहीं आने के कारण विद्यार्थियों की धड़कन बढ़ी हुई है.
सूची में नाम नहीं आने वाले बच्चे जुगाड़ तलाशने लगे हैं. स्थिति यह है कि जिन छात्र-छात्राओं का एडमिशन यहां नहीं होगा उनके लिए अब सिर्फ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज का विकल्प रह जाता है.
गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा के हवाले से शिव नारायण प्रसाद ने बताया कि गणित में सामान्य वर्ग के लिए -410, बीसी वन के लिए -374, बीसी टू के लिए 403 व एससी के लिए 355 अंक निर्धारित किये गये हैं. बायोलॉजी में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 356, बीसी वन के लिए 316, बीसी टू के लिए 350 व एससी के लिए 312 अंक निर्धारित किये गये हैं.