पटना में आयोजित समारोह में डीएम को प्रशस्ति पत्र व 25,000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. गया जिले को निर्वाचन के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए पहली बार यह सम्मान मिला है. उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची में लिंगानुपात में सुधार किया गया है.
मतदाता सूची में लिंगानुपात 893 से बढ़ कर 905 हो गया है. यह राज्यभर में सर्वश्रेष्ठ है. इससे पहले भी डीएम उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुके हैं. डीएम ने पुरस्कार का श्रेय जिले के अधिकारी, कर्मचारी, बीडीओ व बीएलओ को दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके बेहतर सहयोग से ही यह संभव हो पाया है.