गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गोदावरी मुहल्ले के पास रविवार की देर रात लूटपाट की नीयत से टेंपो में छिप कर बैठे अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ना चाहा, लेकिन अपराधी पहाड़ में छिप गये. अपराधियों ने गोदावरी मुहल्ले में ही टेंपो छोड़ दिया था. पुलिस ने टेंपो में रखे दो बम बरामद किये.
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात दारोगा राम पुकार सिंह अपने दल के साथ शाहमीर तक्या व चांद-चौरा मुहल्ले में पैट्रोलिंग पर थे. इस दौरान शाहमीर तक्या के पास एक ट्रक ड्राइवर ने पैट्रोलिंग पुलिस को बताया कि गोदावरी मुहल्ले के पास टेंपो में तीन युवक बैठे हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं.
पुलिस वहां पहुंच गयी, तो अपराधियों ने टेंपो स्टार्ट किया व गोदावरी मुहल्ले में घुसे, लेकिन, आगे का रास्ता बंद होने के कारण अपराधी टेंपो छोड़ कर भाग गये. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है.