इसे ‘प्रभात खबर’ ने 31 दिसंबर, 2014 के अंक में ‘ऑपरेशन बाद में, पहले लाओ दवा’ शीर्षक से छापी थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने छह जनवरी को एक पत्र जारी कर अस्पताल अधीक्षक डॉ यूएन पंजियार से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगी है.
Advertisement
डीएम के स्पष्टीकरण पर गंभीर नहीं अस्पताल प्रशासन
गया: प्रशासनिक अक्षमता के कारण प्रभावती अस्पताल इन दिनों कुप्रबंधन का शिकार है. साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक भगवान भरोसे है. सामान्य प्रसव कराना हो या सिजेरियन, मरीजों को ज्यादातर दवाएं अस्पताल परिसर स्थित जेनेरिक दवा की दुकान से खरीदनी पड़ती है. बगैर कैशमेमो ब्रांडेड दवाएं दी जाती हैं. इसे ‘प्रभात खबर’ ने 31 […]
गया: प्रशासनिक अक्षमता के कारण प्रभावती अस्पताल इन दिनों कुप्रबंधन का शिकार है. साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक भगवान भरोसे है. सामान्य प्रसव कराना हो या सिजेरियन, मरीजों को ज्यादातर दवाएं अस्पताल परिसर स्थित जेनेरिक दवा की दुकान से खरीदनी पड़ती है. बगैर कैशमेमो ब्रांडेड दवाएं दी जाती हैं.
लेकिन, मजे की बात यह है कि अस्पताल में व्याप्त कुप्रबंधन के लिए जिम्मेवार अस्पताल अधीक्षक ने अपने अधीन कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, ताकि स्पष्टीकरण का जवाब देने में परेशानी नहीं हो. जांच टीम में शामिल सदस्यों के हाथ-पांव फुल रहे हैं कि कैसे दें अपने अधिकारी के विरुद्ध जांच रिपोर्ट?
अस्पताल के विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो पांच सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट अस्पताल अधीक्षक को सौंप दी है. खबर में छपी मुख्य रूप से छह बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की गयी है. इसमें साफ-सफाई व असुरक्षा, दवाओं की कमी व जेनेरिक दवा दुकान में बगैर कैशमेमो ब्रांडेड दवाएं बेचे जाने, कड़ाके की ठंड में भी मरीजों को पर्याप्त कंबल मुहैया नहीं कराने, अस्पताल अधीक्षक द्वारा 24 घंटे में एक बार भी अस्पताल में राउंड नहीं लगाने व अस्पताल की दवाएं कहां जा रही हैं, जो समय से पहले समाप्त हो जाती हैं, आदि बिंदु शामिल हैं. पता चला है कि रिपोर्ट में कई बिंदुओं पर समाचार की पुष्टि की गयी है, लेकिन अस्पताल अधीक्षक को निदरेष साबित करने की हर संभव कोशिश की गयी है. विशेषज्ञों का कहना है कि वरीय पदाधिकारियों की टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement