Advertisement
कोशडिहरा के दो घरों में चोरी
गया : मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोशडिहरा गांव में गुरुवार की देर रात दो घरों में चोरी हो गयी. चोरों ने वार्ड सदस्य (नैली पंचायत) सुमेरी देवी के घर से चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली. वहीं, कोशडिहरा के रहनेवाले पोली मांझी के घर से भी चोरों ने 25 हजार […]
गया : मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोशडिहरा गांव में गुरुवार की देर रात दो घरों में चोरी हो गयी. चोरों ने वार्ड सदस्य (नैली पंचायत) सुमेरी देवी के घर से चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली. वहीं, कोशडिहरा के रहनेवाले पोली मांझी के घर से भी चोरों ने 25 हजार रुपये उड़ा लिये.
वार्ड सदस्य सुमेरी देवी के पति भुनास मांझी ने बताया कि चोरों ने उनके घर से चांदी की दो जोड़ी चेन, दो जोड़े झुमके, पायल, अन्य जेवरात समेत मोबाइल फोन व पैसे लेकर भाग गये. गुरुवार की रात हुई चोरी के दौरान परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इस कारण किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी.
शुक्रवार की सुबह उनकी पत्नी जगी, तो देखा कि घर के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कई लोग वार्ड सदस्य के घर के आगे जमा हो गये. घटना के बाद कोशडिहरा गांव में घंटों गहमागहमी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement