23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में बुद्ध से युद्ध तक की किताबें मौजूद

बोधगया: बोधगया में पहली बार लगे पुस्तक मेला स्थानीय लोगों से लेकर देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए कौतूहल का केंद्र बन गया है. कालचक्र मैदान में चल रहे बौद्ध महोत्सव में लगे पुस्तक मेले में बुद्ध से लेकर युद्ध तक की किताबें खूब बिक रही हैं. मेले में ज्ञानवर्धक व स्वास्थ्यवर्धक के अलावा जीवन के हर […]

बोधगया: बोधगया में पहली बार लगे पुस्तक मेला स्थानीय लोगों से लेकर देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए कौतूहल का केंद्र बन गया है. कालचक्र मैदान में चल रहे बौद्ध महोत्सव में लगे पुस्तक मेले में बुद्ध से लेकर युद्ध तक की किताबें खूब बिक रही हैं. मेले में ज्ञानवर्धक व स्वास्थ्यवर्धक के अलावा जीवन के हर रंग से जुड़ी की किताबें स्टॉलों पर मौजूद हैं.

मेले में दिल्ली, कोलकाता व पटना से किताबों लेकर पहुंचे प्रकाशकों व पुस्तक विक्रेताओं ने बताया कि विगत दिसंबर माह में गया में लगे पुस्तक मेले में पुस्तकप्रेमियों की मांग को देखते हुए वे लोग बोधगया में भी किताबों का बड़ा स्टॉक लेकर पहुंचे हैं. मलाला यूसूफजइ, हिटलर व चेतन भगत आदि से जुड़ी किताबें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. विजय बुक्स दिल्ली के अभय सिंह ने बताया कि वह अंगरेजी किताबों की बड़ी रेंज लेकर आये हैं.

पेंग्विन बुक्स व हार्पर आदि की नामचीन किताबें भी यहां उपलब्ध हैं. वहीं, जापान के हैप्पी साइंस प्रकाशन के स्टॉल पर हिंदी, अंगरेजी व जापानी भाषाओं की किताबें उपलब्ध हैं. पुस्तक मेले में राजकमल, लोक भारती व राधा कृष्ण प्रकाशन के स्टॉलों पर साहित्यिक किताबों की विशाल रेंज है.

पुस्तक महल, साधना व साहनी प्रकाशन की सस्ती किताबें लोगों को आकर्षित कर रही हैं. पुस्तक मेले में किरण बेदी, नरेंद्र कोहली व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी किताबें हैं. पुस्तक मेले के को-ऑर्डिनेटर कुंदन कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि डीएम की पहल पर लगे पुस्तक मेले से ज्ञान की धरती बोधगया पर एक नया अध्याय शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें