गया: जिलाधिकारी के आवास के समीप स्थित मोहन नगर में रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर नरेश प्रसाद वर्मा के घर में ताला तोड़ कर शनिवार की देर रात चोरों ने चोरी की. चोरों ने 10 हजार रुपये, करीब 10 लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण, महंगी साड़ियां, कीमती बरतन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इसकी जानकारी गृहस्वामी को रविवार की सुबह लगी. घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह दलबल के साथ पहुंचे और घर का मुआयना किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. चोरों के भागने वाली दिशा में छापेमारी भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
गृहस्वामी श्री वर्मा ने बताया कि वह जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाने के सेसंभा गांव के रहने वाले हैं. वह कोल इंडिया में इंजीनियर थे. सात वर्ष पूर्व रिटायर्ड करने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर में रहते थे. उन्होंने बताया कि उनके मकान के सामने उनके परिजनों का एक और मकान है. उसकी भी देख-रेख करनी रहती है. इस कारण शनिवार की रात खाना खाकर सामने वाले मकान में सोने चले गये थे और इस घर में ताला लगा दिया था. उन्होंने बताया कि दोनों मकान आमने-सामने होने के कारण बारी-बारी से दोनों घरों में सोते थे.
चोर दीवार फांद कर अंदर घुस गये और घर के अंदर कमरों में लगे ताला को तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि एक कमरे में अलमारी में 10 हजार रुपये सहित करीब दस लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण, महंगी साड़ियां, कीमती बरतन सहित अन्य सामान रखे थे. चोरों ने अलमारी के लॉक को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सफल नहीं हुए, तो अलमारी को जमीन में गिरा दिया और दरवाजे को तोड़ कर सारे सामान ले गये. उन्होंने बताया कि अपने मकान को दो फ्लैट में बांट दिया था. वह फ्लैट काफी दिनों से खाली था. उसमें भी ताला लगा हुआ था. चोरों ने उस फ्लैट में लगे ताला को तोड़ा, लेकिन उन्हें वहां से कुछ हासिल नहीं हुआ. रामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.