गया: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के मुरारपुर स्थित जिला कार्यालय में रविवार को बैठक हुई. इसमें बुधवार को पटना में आयोजित धरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. संघ के अंतिम निर्णय तक मिड-डे-मील का बहिष्कार जारी रखा जाये.
बैठक में संघ के जिला प्रधान सचिव रामाश्रय शर्मा, उमेश्वर शर्मा, सचिव प्रयाग प्रसाद,अंचल सचिव रमेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, धर्मेद्र कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, युगल किशोर मिश्र, विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे.
इधर, मध्याह्न् भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी मो शफीक ने दावा किया है कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के मिड-डे-मील के बहिष्कार का कुछ स्कूलों को छोड़ कहीं कोई असर नहीं है.