गया: जिला व्यवसायी संघर्ष मोरचा के बैनर तले व्यवसायियों ने मकान का टैक्स बढ़ाये जाने के विरोध में मार्च निकाला. यह मार्च फतेहगंज टिकारी रोड से शुरू होकर टिकारी रोड, स्वराज्यपुरी रोड, अनुग्रह नारायण रोड, मुरारपुर रोड, नयी गोदाम रोड, किरानी घाट, रमना रोड, डाक बंगला रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा कर सभा में तब्दील हो गया.
सभा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार नवदिया ने की. मोरचा के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि मकान, परती जमीन, पानी व कचरे पर टैक्स लगाने के लिए पूर्व मंत्री जिम्मेवार हैं. मौके पर नीरज कुमार, दिग्विजय कुमार, अमित कुमार, जितेश कुमार, रवि कुमार, मंटू कुमार, राजेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किये.