गया : मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पांच लोगों ने चंदौती के रहने वाले संजय कुमार यादव पर जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने पिटाई करते हुए मुस्तफाबाद कॉलोनी में ले गये और वहां मारपीट कर अधमरा कर छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल संजय को अस्पताल में भरती कराया.
डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. उक्त बातें रामपुर प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बतायी. उन्होंने बताया कि इस मारपीट के मामले में संजय के बयान पर रामपुर थाना क्षेत्र के भट्ट बिगहा मुहल्ले के रहने वाले अमित यादव व उनके भाई पंकज कुमार यादव सहित तीन अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने बताया कि छानबीन में जानकारी मिली है कि संजय कुमार यादव व अमित यादव के ट्रक से एफसीआइ का अनाज ढोया जाता है. दोनों पक्ष चाहते हैं कि सिर्फ उनकी ट्रक इस कार्य को करे. इसी मामले को लेकर दोनों में आये दिन तकरार होते रहता है.
पता चला है कि कुछ दिन पहले भी दोनों में विवाद हुआ था और उस मामले में चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने बताया कि यह मामला आपसी वर्चस्व से जुड़ा है. इस मामले की जांच की जा रही है.