* प्रतिभा सम्मान 2013
गया : प्रभात खबर का मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रतिभा सम्मान के लिए आयोजित समारोह रविवार को गया कॉलेज के एकता भवन में होगा. इसके लिए प्रतिभावान छात्र-छात्राएं आस लगाये थे, जिनके इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी. मैट्रिक व विभिन्न संकायों में प्लस टू उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में स्कूल व कॉलेज के टॉप थ्री विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इस बार जिले के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का लक्ष्य है.
हमारा प्रयास पिछली कतार में खड़े छात्र-छात्राओं में उत्साह भरना है, ताकि वह भी अगली पंक्ति में खड़े होकर सम्मान पाने के काबिल बन सकें. प्रभात खबर ने बिहार-झारखंड में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है. पिछले साल भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. इसमें स्कूल के प्रधानाध्यापकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों व प्रायोजकों ने भरपूर सहयोग किया.
इस वर्ष भी हमने यह बीड़ा उठाया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नंदजी कुमार व रजिस्ट्रार डॉ डीके यादव हैं. कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए गया नगर निगम के उप महापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, एएसपी अशोक कुमार सिंह, गया कॉलेज, गया के प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ यूएस प्रसाद, मिर्जा गालिब कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर समदानी, रामनंदी आटो मोबाइल्स के निदेशक अखौरी गोपाल, साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री डॉ राधानंद सिंह आदि उपस्थित होंगे.
इसी कड़ी में इस साल भी यह आयोजन महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक, मेंटोर्स ओलिंपियाड, मेंटोर्स डीएन, मार्गदर्शन (मेडिको 50, लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल देहरादून, गोल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, सह प्रायोजक रामनंदी आटोमोबाइल्स हैं. इसके को-स्पांसर-मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन व कार्यक्रम के पार्टनर रामेश्वर सिंह टीचर ट्रेनिंग (बीएड) कॉलेज, मानस स्टडी, जूनियर दीपू ऑटोमोबाइल्स व स्कूल ऑफ फिजिक्स, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन शामिल हैं.