22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ को घेरा, जाम की सड़क

* रजिस्ट्रेशन में अधिक पैसे लेने पर भड़के विद्यार्थी * मामला जनता उच्च विद्यालय, डुमरिया का डुमरिया : डुमरिया स्थित जनता हाइस्कूल में निर्धारित दर से अधिक पैसे रजिस्ट्रेशन फीस लेने के विरोध में छात्र–छात्राओं ने शनिवार को हंगामा किया. विद्यार्थियों ने स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की तथा डुमरिया–इमामगंज मुख्य पथ को जाम […]

* रजिस्ट्रेशन में अधिक पैसे लेने पर भड़के विद्यार्थी

* मामला जनता उच्च विद्यालय, डुमरिया का

डुमरिया : डुमरिया स्थित जनता हाइस्कूल में निर्धारित दर से अधिक पैसे रजिस्ट्रेशन फीस लेने के विरोध में छात्रछात्राओं ने शनिवार को हंगामा किया. विद्यार्थियों ने स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की तथा डुमरियाइमामगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया.

छात्रछात्राएं प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये और डुमरिया के बीडीओ शंभु चौधरी का घेराव भी किया. स्कूल की दसवीं कक्षा के बंटी कुमारी, सरिता कुमारी, रेशमी कुमारी, सुमंती कुमारी, पूजा कुमारी, आशा कुमारी, विकास कुमार, कमलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, राहुल कुमार, संजय कुमार समेत अन्य ने बीडीओ को बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पंजीयन शुल्क 200 रुपये तय है, लेकिन स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल जी सरोज द्वारा प्रति छात्र 330 रुपये लिये जा रहे हैं. बच्चों ने बीडीओ को आवेदन भी दिया है. इधर, स्कूल के प्रभारी से इस संबंध में संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. बीडीओ ने बच्चों को जांच कराने का आश्वासन दिया.

* घटना की जानकारी नहीं

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने इस घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. इस मामले को संबंधित अधिकारियों से पता करेंगे. उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पंजीयन शुल्क का शुल्क 200 रुपये तय किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें