उन्होंने ही इसकी जानकारी भी दी. लांचिंग के बाद केंद्रीय टीम का दौरा गया में होगा. टीम के अधिकारी शहर की जरूरतों और तैयार योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार ने देश के 12 शहरों को हेरिटेज सिटी घोषित किया है. गया भी उसमें शामिल है. सरकार इस पूरी परियोजना में 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके तहत इन शहरों में पर्यटन को विशेष तौर पर बढ़ावा दिया जायेगा.
Advertisement
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू करेंगे महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ, 21 को लांच होगा ‘हृदय’
गया: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हृदय’ 21 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लांच हो जायेगी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू दिल्ली से इस प्रोजेक्ट को लांच करेंगे. इसके बाद ही चयनित शहरों में विकास के लिए मिलनेवाले पैसों की जानकारी मिल जायेगी. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे इस मौके पर वहां शामिल होंगे. […]
गया: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हृदय’ 21 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लांच हो जायेगी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू दिल्ली से इस प्रोजेक्ट को लांच करेंगे. इसके बाद ही चयनित शहरों में विकास के लिए मिलनेवाले पैसों की जानकारी मिल जायेगी. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे इस मौके पर वहां शामिल होंगे.
71 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार
जिला प्रशासन ने फिलहाल 71 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है. भारत सरकार की एजेंसी वॉपकोस की मदद से 71.548 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गयी. इसमें शहर के घाटों, सरोवरों, धार्मिक व पौराणिक स्थलों पर निर्माण, जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण होने हैं. शहर के घाटों के सौंदर्यीकरण में नौ करोड़ 57 लाख 28 हजार 212, सरोवरों के सौंदर्यीकरण में 21 करोड़ 18 लाख 82 हजार 319 व पाथवे जोड़ने और अन्य कार्यो में 40 करोड़ 78 लाख 67 हजार 275 खर्च किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
क्या है हृदय
भारत सरकार के हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (हृदय) देश के 12 शहरों की ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहरों को सुरक्षित व संरक्षित करने की योजना है. इसका मुख्य उद्देश्य इन शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा देना है. केंद्र सरकार का मानना है कि ये 12 शहरें सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व धार्मिक नजरिये से काफी महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में इन शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं. इन शहरों में विकास कार्यो पर कुल मिला कर 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की योजना है.
21 जनवरी को दिल्ली में हृदय की आधिकारिक लांचिंग है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू इसकी लांचिंग करेंगे. इसके बाद गया को मिलनेवाले पैसे की स्थिति भी स्पष्ट हो जायेगी. केंद्रीय टीम का सर्वेक्षण भी इसी के बाद होगा.
डॉ नीलेश देवरे, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement