23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैट्रोलिंग में सुधार होगी पहली प्राथमिकता

गया: भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 2005 बैच के अधिकारी पी कन्नन ने सोमवार को गया के नये एसएसपी के रूप में पदभार संभाला. उन्होंने सिटी एसपी राकेश कुमार से एसएसपी पद के कार्यभार से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पोस्टेड अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश […]

गया: भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 2005 बैच के अधिकारी पी कन्नन ने सोमवार को गया के नये एसएसपी के रूप में पदभार संभाला. उन्होंने सिटी एसपी राकेश कुमार से एसएसपी पद के कार्यभार से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पोस्टेड अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया. उन्होंने कार्यालय को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खोलने का निर्देश दिया.
गिनायीं अपनी प्राथमिकताएं : उन्होंने संवाददाताओं से शहर के साथ-साथ जिले में अपराध व विधि व्यवस्था की जानकारी ली. एसएसपी ने बताया कि 12 दिसंबर, 2005 में आइपीएस अधिकारी के रूप में बिहार में ज्वाइन करने के बाद उन्होंने बेगूसराय, बांका, मुंगेर, कटिहार व समस्तीपुर जिले में काम किया. विगत दो वर्षो से वह पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड थे. दो वर्षो में डीजीपी व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कई आदेश-निर्देश जारी किये गये हैं. उनका भी पालन कराना प्राथमिकता होगी.
हर-हाल में सुदृढ़ होगी पैट्रोलिंग व्यवस्था : एसएसपी ने बताया कि शहरी इलाके में विशेष कर रात के समय पुलिस पैट्रोलिंग व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस जिले में नक्सली व आतंकी समस्या है. विष्णुपद व महाबोधि मंदिर के कारण देश-दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक सालों भर आते रहते हैं. उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में होगी. हाल के महीनों में इस जिले में करीब 12 नये थानों की स्वीकृति मिली है. इसके अलावा बोधगया व इमामगंज को पुलिस अनुमंडल बनाये जाने की भी प्रक्रिया चल रही है. नये संस्थानों को स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में होगी. उन्होंने बताया कि शहरी इलाके में मोटरसाइकिल चोरी व दुकानों में चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस पर हर हाल में अंकुश लगाया जायेगा.
पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक : एसएसपी ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी आलोक कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, डीएसपी (सार्जेट मेजर) जेपी कर्ण, एएसपी (नक्सल) शंभु प्रसाद, एसटीएफ डीएसपी चंदन पुरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में पुलिस बलों की संरचना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें